- पीएम श्री केवि नंबर दो एएफएस कलाईकुंडा में हुआ आयोजन, 08 विद्यालयों के 216 विद्यार्थी हुए शामिल
- संभागीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे सफल प्रतिभागी
खड़गपुर : केंद्रीय विद्यालय संगठन, कोलकाता के तत्वावधान में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत वायु सेना स्थल कलाईकुंडा में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो, वायु सेना स्थल कलाईकुंडा में संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व (एक भारत श्रेष्ठ भारत) कला उत्सव का हर्षोल्लास के साथ रंगारंग आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि वायु सेना स्टेशन, कलाईकुंडा में आफ्वा की अध्यक्ष पल्लवी परांजये, संकुल प्रभारी सह पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो, रेलवे सेटलमेंट, खड़गपुर के प्राचार्य संग्राम बनर्जी समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी ने पौधे भेंट करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि इस कार्यक्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 आइआइटी खड़गपुर, पीएम श्री केवि क्रमांक दो खड़गपुर, केवि रेलवे कालोनी, केवि वायु सेना स्थल सालुवा, केवि आरबीएनएम सालबनी, केवि क्रमांक-1 वायु सेना स्थल कलाईकुंडा,
केवि आइओसी हल्दिया व केवि आसनसोल के कुल 216 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। 28 अनुरक्षक उनकी सहायता व देखभाल के लिए साथ में हैं। राष्ट्रीय एकला पर्व के अंतर्गत प्रतियोगिताओं को दो वर्गों में विभक्त किया गया है।
एक भारत, श्रेष्ठ भारत वर्ग के अंतर्गत समूह नृत्य, समूह गीत, चित्रकारी, कलाकृतियों का प्रदर्शन तथा कला उत्सव के अंतर्गत एकल नृत्य, दृश्य कला, परंपरागत कहानी कथन, स्वर संगीत, वाद्य संगीत तथा रंगमंच ( लघुनाटक) जैसे कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडली के सदस्यों ने समूह गान में केवि सालबनी को प्रथम, केवि एएफएस सालुवा को द्वितीय तथा केवि 1 कलाईकुंडा को तृतीय स्थान प्रदान किया। एकल नृत्य में केवि सालबनी प्रथम, केवि रेलवे कालोनी द्वितीय तथा केवि 2 खड़गपुर व केवि आइआइटी खड़गपुर को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
चित्रकला में केवि आसनसोल प्रथम, केवि 1 केकेडी द्वितीय व केवि आइआइटी खड़गपुर तीसरे स्थान पर रहा। दृश्य कला में केवि आइआइटी खड़गपुर प्रथम, केवि आइओसी हल्दिया दूसरे व केवि 2 खड़गपुर तीसरे पायदान पर रहा।
स्वर संगीत में केवि सलुवा प्रथम, केवि आइआइटी खड़गपुर दूसरे व केवि 1 कलाईकुंडा तीसरे स्थान पर रहा। वाद्य संगीत में केवि हल्दिया प्रथम, केवि 2 खड़गपुर द्वितीय व केवि 1 कलाईकुंडा को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
रंगमंच व लघुनाटक प्रतियोगिता में केवि 1 कलाईकुंडा प्रथम, केवि आइआइटी खड़गपुर दूसरे तथा केवि सालबनी व केवि 2 रेलवे खड़गपुर के प्रतिभागी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए।
विद्यालय के उपाचार्य प्रमोद बारिक ने सभी प्रतिभागियों व अनुरक्षकों के साथ आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।