कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरा पूरा कर झाड़ग्राम से कोलकाता के लिए रवाना हो गई हैं। इसके पहले एक बार फिर आदिवासी समुदाय को उन्होंने आश्वस्त किया है कि उन्हें आज ही से पीने का शुद्ध पानी पाइप के जरिए मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा आदिवासियों ने उनसे इस बात की भी शिकायत की थी कि उन्हें आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है।
इसे लेकर ममता ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि आवास योजना का पैसा केंद्र नहीं दे रहा जिसकी वजह से आवास योजना का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा ममता ने यह भी कहा कि 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का फंड भी केंद्र जानबूझकर नहीं दे रहा है जिससे आदिवासियों को समस्या हो रही है लेकिन राज्य सरकार इसका समाधान करने की जुगत में है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बेल पहाड़ी में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री आदिवासियों के बीच पहुंची थीं जहां समुदाय की महिलाओं ने शिकायत की थी कि उन्हें पीने का पानी और घर नहीं मिला है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता।