कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 16 नवंबर को अपनी पार्टी के नेताओं को संबोधित करेंगी। भैया दूज के दूसरे दिन होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए वह लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बुधवार को नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कोलकाता समेत सभी जिलों के पार्टी अध्यक्षों को इस कार्यक्रम में वर्चुअल जरिए से जुड़ने को कहा गया है। फिलहाल यह तय नहीं है कि सीएम किस तरह से संबोधन करेंगी, लेकिन कार्यक्रम विराट स्वरूप में होने वाला है।
लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का यह महत्वपूर्ण संबोधन है। इसके बाद सभी स्तर के नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कह दिया गया है। मुख्यमंत्री भी उस दिन के संबोधन में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर बात करेंगी।
पश्चिम बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भाजपा ने 42 में से 18 सीटें जीत ली थी लेकिन इस बार भाजपा से सभी सीटें छीन लेने के लक्ष्य के साथ तृणमूल कांग्रेस मैदान में उतरेगी। जाहिर सी बात है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य के लोगों के एकजुट मतदान को लेकर पार्टी रणनीति बना रही है।
इसलिए बंगाल में 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के बकाए का भुगतान नहीं होने और पश्चिम बंगाल को केंद्र की ओर से वंचित किए जाने को तृणमूल कांग्रेस मुख्य रूप से मुद्दा बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर आई एन डी आई गठबंधन को लेकर किस तरह के कदम उठाए जाने हैं इस बारे में भी 16 नवंबर की मीटिंग से ममता बनर्जी निर्देश देंगी।