Img 20231024 192041

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी विजयदशमी की शुभकामनाएं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विजयदशमी के मौके पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है कि सभी को दशहरा के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है कि हर तरह की बुराई पर सत्य और न्याय की जीत हो। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्यौहार भव्यता के साथ मनाया जाता है। यहां बने विशालकाय पंडालों और देवी दुर्गा की भव्य मूर्तियां के विसर्जन का सिलसिला आज मंगलवार को विजयदशमी के साथ ही शुरू हो जाएगा।

हालांकि राज्य सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ पूजा की शोभा यात्रा निकाली जाती है इसलिए, चुनिंदा पूजा आयोजनों को छोड़कर अधिकतर देवी प्रतिमाओं का विसर्जन आज से शुरू हो जाएगा। देश के कई हिस्सों में आज के दिन रावण दहन का रिवाज है। हालांकि बंगाल में यह बहुत कम देखने को मिलता है क्योंकि यहां दशहरा पर देवी दुर्गा की आराधना की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 14 =