मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं, सबकुछ बेचने पर अमादा है मोदी सरकार

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम बजट को नाटक करने वाली सरकार का फर्जी बजट करार दिया है। सोमवार को सिलीगुड़ी में उत्तर बंग उत्सव के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में ममता ने कहा-‘मोदी सरकार सबकुछ बेचने की फिराक में है। बैंक, बीमा, रेल, भेल, सेल सबकुछ बेच देगी। भविष्य में खाने के लिए भात-दाल और उबला आलू भी जुटेगा कि नहीं, इसे लेकर भी संशय है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा-‘केंद्र सरकार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण की बात कर रही है। हमें इसकी जरुरत नहीं है। गांवों में सड़कें तैयार हो चुकी हैं।

कोरोना से लडऩे के लिए पैसा नहीं दिया : डॉ. मित्रा

बंगाल के वित्तमंत्री डॉ.अमित मित्रा ने आम बजट को ‘दिशाहीन करार देते हुए कहा कि इसमें राज्यों को कोरोना महामारी से लडऩे के लिए एक पैसा नहीं दिया गया है। कोरोना से निपटने के लिए बंगाल सरकार अब तक 4,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है जबकि केंद्र की तरफ से महज 297 करोड़ रुपये ही दिए गए हैं। बजट में इसे लेकर कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है। ‘केंद्र पर राज्य सरकार के 10,000 करोड़ रुपये बकाया हैं। उसका भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह संघीय ढांचे का अवमूल्यन है। दुनिया के सारे देश अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मांग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, सिर्फ भारत में ही ऐसा नहीं किया जा रहा। आम लोगों के हाथों में रुपये देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − seven =