कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना का सर्वेक्षण सामने आया है। जिसमें दावा किया गया है कि इस योजना के तहत प्रदर्शन के दौरान खर्च बड़ा है। जिसको लेकर सीएम ममता बनर्जी ने भी बयान जारी किया है।
उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म-हत्या के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान स्वास्थ्य साथी योजना के तहत खर्च बढ़ा है। जिसके कारण सरकार को काफी बड़ी राषि का नुकसान हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है।
बात अगर मामले में हुई सर्वेक्षण की करें तो यह बात सामने आई है कि आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की मौत के विरोध में जूनियर डॉक्टरों द्वारा किए गए प्रदर्शनों के दौरान, निजी अस्पतालों में ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत इलाज पर राज्य सरकार के खर्च में काफी बढ़ोतरी हुई थी।
बता दें कि स्वास्थ्य साथी’ योजना राज्य सरकार का एक स्वास्थ्य बीमा प्रोग्राम है, जो हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा देता है।
ममता बनर्जी ने कहा कि यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा चोरों की मां सबसे ज्यादा शोर मचाती है। जो लोग स्वास्थ्य साथी योजना के पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, यह जनता का पैसा है। आपको निर्णय लेना है काम करना है या काम बंद करना है।
बिना काम किए पैसे नहीं मिल सकते। सही जांच के बाद सजा दी जाएगी। जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। हमें जांच करने दें और फिर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि तरुणेर स्वप्नो’ योजना के तहत कक्षा 10 और 12 के छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन खरीदने के लिए उनके बैंक खातों में 10,000 रुपये दिए जाने थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि संसद में तृणमूल कांग्रेस का रुख किसी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि संसदीय नेतृत्व द्वारा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की अध्यक्ष के रूप में, यदि उनके सांसद उनसे संपर्क करेंगे, तो वह उन्हें सलाह देंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।