Chief Minister Mamata Banerjee paid tribute to Rishi Bankim Chatterjee

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऋषि बंकिम चटर्जी को दी श्रद्धांजलि

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में नवजागरण के पुरोधा और प्रसिद्ध साहित्यकार ऋषि बंकिम चटर्जी को जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने याद कर श्रद्धांजलि दी है।

बुधवार सुबह उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा है, साहित्य सम्राट, बंगाल के नवजागरण के पुरोधा ऋषि बंकिमचंद्र चटर्जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।

उल्लेखनीय है कि बंकिमचन्द्र चटर्जी बांग्ला भाषा के प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, गद्यकार और पत्रकार थे।

भारत का राष्ट्रगीत ”वन्दे मातरम्” उनकी ही रचना है जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रान्तिकारियों का प्रेरणास्रोत बन गया था। रवीन्द्रनाथ ठाकुर के पूर्ववर्ती बांग्ला साहित्यकारों में उनका अन्यतम स्थान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 4 =