कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से सोमवार शाम यहां राजभवन में मुलाकात करने की संभावना है। राज्यपाल ने बनर्जी को चाय पर आमंत्रित किया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह एक सद्भावना भेंट होगी। राज्य सचिवालय के वरिष्ठ नौकरशाह ने कहा, ‘‘राज्यपाल के चाय के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री के आज शाम राजभवन आने की संभावना है। यह एक शिष्टाचार भेंट होगी।’’
नवंबर में अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने वाले बोस ने इस अवसर पर बनर्जी और उनके कैबिनेट सहयोगियों को राजभवन में आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री ने सद्भावना के तौर पर बोस को मिठाई और फल भेजे थे।’’
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद बोस का राज्य सरकार के साथ कई मुद्दों पर टकराव हुआ है, जिसमें राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति, कोलकाता पुलिस कर्मियों द्वारा उनके कार्यालय में जासूसी करने की शिकायतें और राजभवन की एक कर्मचारी के साथ कथित छेड़छाड़ का मुद्दा शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।