कोलकाता। गार्डनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मटियाब्रुज के बिचाली घाट पर बड़े ही धूम धाम से सेवा शिविर के माध्यम से छठ पूजा का त्योहार मनाया गया। मौके पर हमारी बात घाट पर उपस्तिथ समिति द्वारा नियुक्त छठ पूजा के कार्यकम प्रभारी श्री सरुपचंद साव जी से हुई, उन्होने हमे बताया की प्रतिवर्ष छठ पूजा के पावन पर्व पर गार्डनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति बिचाली घाट पर प्रतीवर्ष सेवा शिविर लगाती है,एवं हजारो हजार छठव्रती बिचाली घाट पर सपरिवार पूजन के लिये आते है।
हजारो की भीड़ को एक समय मे मैनेज करने का कार्य समिति के वोलुंटर्स द्वारा की जाती है, समिति के सभी वोलुंटर्स नीस्वार्थ भाव से रात दिन एक करके जल से लेकर थल तक घाट पर उपस्तिथ रहते है,उनकी पूरी व्यवस्था सफाई कार्य, लाइटिंग, लाईट गेट, पूजन सामग्री इत्यादी की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती एवं इन सभी कार्यो मे पश्चिम बंगाल सरकर के तमाम अधिकारी कोलकाता पुलिस के समस्त अधिकारी कोलकाता म्युनिसिपल कार्पोरेशन के समस्त अधिकारियो का पुरा सहयोग मिलता है।
एवं हर साल लौन्च यात्री को लेकर जो समस्या उत्पन्न होती है, इस वर्ष हमारी समस्या को राज्य सरकार द्वारा समाधान किया गया, एवं लॉन्च को संध्या अर्ध्य के समय दोपहर 3 बजे से संध्या 6 बजे तक एवं सुबह 05 से लेकर 8 बजे तक लॉन्च बन्द किया गया।
मौके पर उपस्तिथ रहे कोलकाता नगर निगम बोरो 15 के चेयरमैन एवं वार्ड नं 133 के काऊंसीलर श्री रंजीत शिल जी, वार्ड नं 135 के काऊंसिलर श्रीमती रुबीना नाज जी के प्रतिनिधि के रुप मे श्री तब्रेज़ अंसारी (तब्बू भाई), वार्ड नं 137 के काऊंसीलर वसिम अंसारी जी,गार्डनरिच थाना प्रभारी श्री अलोक सरकार जी,मटियाब्रुज थाना के प्रभारी श्री पृथ्वी भट्टाचार्य जी,पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मौहम्मद मुख्तार जी, वरिष्ठ समाज सेवी उत्पलेंदू चक्रबोर्ती जी (बेचू दा),
समाज सेवी जावेद हुसैन जी समाज सेवी विजयराज गुप्ता जी ।सभी अतीथीयो एवं कोलकाता पुलिस का संयुक्त कार्यक्रम प्रभारी श्री राकेश वर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर उपस्तिथि समिति के चेयरमैन श्री सेवाराम शर्मा जी, अध्यछ श्री जमुना प्रसाद स्वर्णकार जी, उपाध्यक्ष श्री तपन साहा जी,मनबोध मिश्रा जी, महासचिव दुर्गा प्रसाद बर्मन, सरुपचंद साव, राकेश वर्मा,अनिल वर्मा,राजेश वर्मा,मंगल गौर,धरमवीर भारती, राजकुमार चौरसिया,
सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा,शंकर दास, भोला ठाकुर, गंगा साव, संगीता दास, बिट्टू साव,राहुल माली, राजेश सिंह,सुमित वर्मा,सूजल साव, सिद्धार्थ वर्मा,अक्षय वर्मा, दिपक राय, मोलय दास, सत्यनारायण साव,अशोक साव,प्रकाशलाल श्रीवास्तव,विशाल शाह,मनीष बर्मन,राकेश रस्तोगी, राजू रस्तोगी,एवं अन्य सभी सदस्यो ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।