तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : शिक्षक संगठन निखिल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन (एबीटीए) की ओर से पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंद्रकोणा रोड क्षेत्रीय शाखा के तत्वावधान में स्थानीय बालिका विद्यालय परिसर में 2025 वर्ष के गरीब एवं प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को निःशुल्क माध्यमिक परीक्षा पत्र वितरित किये गये। कुल 10 स्कूलों के 45 विद्यार्थियों को यह उपहार दिया गया I
संगठन की क्षेत्रीय शाखा के सचिव उत्तम मन्ना ने कहा..”वर्ष 1937 से माध्यमिक परीक्षार्थियों के ये अनमोल ‘टेस्ट पेपर’ तमाम बाधाओं और प्रतिकूलताओं को नजरअंदाज करते हुए निरंतर प्रकाशित होते आ रहे हैं। यह वर्ष 87वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
माध्यमिक शिक्षा स्तर का नवीनतम पाठ्यक्रम एवं प्रश्न.प्रारूप के अनुसार, प्रत्येक विषय आधारित प्रश्न एसोसिएशन के अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार किया जाता है जो परीक्षार्थियों को सर्वोत्तम तैयारी में मदद करेगा। विद्यार्थियों के लाभ हेतु भविष्य में क्षेत्रीय शाखा स्तर पर भी ऐसे वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ।”
डबचा नबकोला हाई स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक, शिक्षाविद् संदीप मुखर्जी ने छात्रों के सामने समापन भाषण दिया, अध्यक्ष स्वपन मंडल ने अध्यक्षता की, शिक्षिका रूमा घोष ने आवृत्ति पाठ किया।
इस अवसर पर महकमा नेत्री श्राबणी मिश्रा, बालिका विद्यालय अध्यक्ष संगीता बसु, क्षेत्रीय नेता तनय पाल, भास्कर चंद्र मंडल, मानस माईती, विप्लव सिंह महापात्र, सुमेधा बनर्जी, सुब्रत बनर्जी व शिक्षिका सविता घोराई सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।