बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए 10 राज्यों में केंद्रीय दल तैनात

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने ओमिक्राॅन समेत कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केरल,महाराष्ट्र और मिजोरम समेत 10 राज्यों में केंद्रीय दल तैनात किए हैं, जो प्रतिदिन शाम को अपनी रिपोर्ट देंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक , बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में केंद्रीय दल तैनात किए गए। ये दल प्रतिदिन शाम बजे अपनी रिपोर्ट देगें।

मंत्रालय ने कहा है कि ये दल उन राज्यों में तैनात किए गए हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के समाचार मिल रहे हैं या और ओमिक्राॅन के मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा ये दल उन राज्यों में भी भेजे गए हैं जहां कोविड टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से कम है।
ये दल कोविड टीकाकरण, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, कोविड परीक्षण और जीनोम सीक्वेंसिंग आदि मामलों को देखेंगे।

देश में कोरोना के सात हजार से अधिक नये मामले

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,189 नये मामले दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,79,815 हो गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को देश में 66 लाख 09 हजार 113 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 41 करोड़ 01 लाख 26 हजार 404 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 415 मामले दर्ज हुये हैं।

पिछले 24 घंटों में 7286 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,23,263 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 484 घटकर 77032 रह गये हैं तथा 387 मरीजों की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,79,520 हो गया है। देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − eight =