अलीपुरद्वार। केंद्र और राज्य सरकारों के पास कटाव को रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक की कटाव से प्रभावित लोगों को मुआबजा तक नहीं मिली है। शुक्रवार को अलीपुरद्वार में सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने ये बाते कहीं। माकपा की पहल पर अलीपुरद्वार जंक्शन क्षेत्र में अलीपुरद्वार जिला समिति ने काल मार्क्स को श्रद्धांजलि व सभा आयोजित की जिसमें माकपा नेता मोहम्मद सलीम शामिल हुए।
इस दिन मोहम्मद सलीम ने कहा कि वाम जमाने में कटाव प्रभावितो का पुनर्वास किया गया और मुआवजा भी दिया गया। लेकिन तृणमूल के दौर में कुछ नहीं हो रहा है। इस मौके पर मोहम्मद सलीम ने कहा कि प्रदेश में हर जगह लोग भाजपा और तृणमूल से दूर हो रहे हैं।
काकद्वीप से लेकर कूचबिहार तक आम जनता तृणमूल व भाजपा से किनारा कर रही है। इस दिन मोहम्मद सलीम ने यह मांग उठाई कि केंद्र और राज्य सरकार के तमाम दफ्तरों में लंबे समय से भर्तियां बंद हैं, इन सभी रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति की जाए।