पौधारोपण व रक्तदान कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर खड़गपुर की सामाजिक संस्था ” देशबंधु क्लब प्रांगण में पौधा रोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर के जयहिंद नगर स्थित संस्था परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में खड़गपुर के एस डी ओ अजमल हुसैन, एसडीपीओ दीपक सरकार , राजकीय अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. कृष्णेंदु मुखोपाध्याय, सीएमएस डॉ. एस. के . बेहरा , सीनियर डीएमओ डॉ. जेबी साहू तथा थाना प्रभारी राजा मुखर्जी समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने रक्तदान आंदोलन में हिस्सा लिया और परिसर में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया। अस्पतालों में उत्पन्न रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान भी किया गया। एक महिला समेत कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि विकास के आकाश में उड़ान भरते हुए भी हमें प्रकृति का ख्याल रखना ही होगा। अन्यथा एक दिन हमारा अस्तित्व ही संकट में पड़ सकता है। पर्यावरण हर नागरिक की प्राथमिकता भी शामिल होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 10 =