कोलकाता। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पकड़े गए मुर्शिदाबाद के बरवान से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को पांच दिनों के लिए अपनी हिरासत में लेने को कहा है। सीबीआई के वकील ने इस संबंध में कोर्ट में अर्जी दी थी। उधर, जीवन के वकील ने जमानत की गुहार लगाई है।
सीबीआई ने अदालत को बताया कि उसने जीवन कृष्ण से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। उसने नौकरी उम्मीदवारों से करोड़ों रुपये वसूले। सीबीआई का दावा है कि वह इस सिलसिले में एजेंट के तौर पर काम करता था। यानी वह नौकरी चाहने वालों से पैसे वसूल करता था और उस पैसे को दूसरों को भेजता था। इस मामले में अन्य आरोपितों द्वारा वसूला गया पैसा भी केंद्रीय एजेंसी के पास पहुंच गया है।
सीबीआई ने अदालत को बताया कि जीवन कृष्ण से अधिक पूछताछ होनी हैं। उसने मोबाइल को तालाब में फेंककर साक्ष्य नष्ट करने का प्रयास किया। इसीलिए गुप्तचरों ने तृणमूल विधायक को और पांच दिन अपनी हिरासत में रखने की मांग की है।