सीबीआई ने तृणमूल विधायक के घर के पीछे बरामद किया संदिग्ध दस्तावेज

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में मैराथन छापेमारी की है। मुर्शिदाबाद के तृणमूल कांग्रेस के विधायक जफीकुल इस्लाम के घर जब केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे तो उनके घर के पीछे दो बोरे में भरकर फेके गए संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसे जब्त कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

केंद्रीय एजेंसी के एक सूत्र ने बताया है कि इन दस्तावेजों की इलेक्ट्रॉनिक जांच की जाएगी। सुबह करीब 6:30 बजे के करीब केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों का एक दल अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा को साथ लेकर बड़ग्या इलाके में विधायक के घर छापेमारी की। इसके बाद यहां के स्थानीय कारोबारी सुजल अंसारी के घर भी तलाशी अभियान चलाया गया है।

सूत्रों ने बताया है कि दोनों शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल नेता कुंतल घोष के करीबी हैं। सीबीआई ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से विधायक के घर को चारों तरफ से घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − fourteen =