कोलकाता/ गाजियाबाद। कोलकाता की एक चिट फंड कंपनी ने आठ साल पहले गाजियाबाद में शाखा खोलकर लोगों को रियल एस्टेट में निवेश कराने के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये निवेश करा लिए। कुछ समय बाद कार्यालय बंद कर फरार हो गए और रुपये लौटाने के लिए लोगों को अब तक गुमराह कर रहे हैं। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कंपनी निदेशक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ गाजियाबाद में कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।
कोर्ट के आदेश पर थाना कविनगर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बर्दवान में गजाधर माधोपुर कालोनी निवासी कंपनी के निदेशक मनोज कुमार चंद्र, उसके भाई मनीष कुमार, वंदना चंद्र, नंद कुमार सिंह व हरगोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लेखराज ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने लोगों को निवेश करने पर दो गुना मुनाफा और लोगों को जोड़ने पर कमीशन देने के नाम पर सैकड़ों लोगों जोड़ लिया।
उनसे करोड़ों रुपये निवेश करा लिए। इस मामले में अन्य शहरों में इस कंपनी के द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई।