निर्भीक कल्चरल फोरम शो के ऑडिशन में उमड़े अभ्यार्थी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के सांस्कृतिक संगठन
निर्भीक कल्चरल फोरम” द्वारा प्रति वर्ष की तरह किड्स एंड यूथ पेजेंट शो ऑडिशन का आयोजन किया गया। रविवार को मेदिनीपुर कॉलेजिएट बॉयज हाई स्कूल के सभागार में इस शो के लिए ऑडिशन हुआ। जहां खास बात यह रही कि कंटेस्टेंट्स की संख्या करीब 450 से ज्यादा हो गई। इतनी बड़ी प्रतिक्रिया ने शहर को अचंभित कर दिया। लोगों का उत्साह चरम पर था।

ऑफलाइन के अलावा दूर रहने वालों ने ऑनलाइन भी ऑडिशन देने की गुहार लगाई है। टीम निर्वाहिक के सदस्य इस भीड़ को देखकर स्वाभाविक रूप से काफी खुश हैं। इस ऑडिशन से चुने गए लोगों को 15 अप्रैल व 16 अप्रैल को जिला परिषद मंच पर अगले फाइनल शो में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। जहां मशहूर अभिनेता भरत कौल, सीरियल एक्ट्रेस, डायरेक्टर बी. सरकार, क्रिकेट कोच सुशील शिकारिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

आज के ऑडिशन में बैंगलोर की मॉडल सुकन्या, अस्मिता, दीपानविता, अरुणा, संगीतकार अनन्या, मधुश्री, सुमिता, मिठू, आयसी, जयंत मंडल, सुमन बाबू और कई अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। अरिजीत समेत पूरे मैनेजमेंट के सदस्य आयोजन में सक्रिय थे। मैनेजमेंट में अर्पिता, अपूर्वा, चंद्रशेखर, अनामिका सायरी, शिल्पी, मिनती, सुकांत, शम्पा, तापसी, मौउ, सुमी, पार्थ भट्टाचार्य आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 15 =