खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के बेलदा लायंस क्लब एवं शीलभद्र टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में उक्त कॉलेज के सेमिनार हॉल में कैंसर एवं थैलेसीमिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एवं कालीप्रसन्ना स्मृति विद्यापीठ के प्रधान शिक्षक सौमेन बाग, कॉलेज सचिव विष्णुपद पाल व अन्य लोग उपस्थित थे।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अंशुमान मिश्र उपस्थित थे। उन्होंने ने दो मुद्दों पर गहराई से चर्चा की, क्या किया जाना चाहिए और सवाल पूछे। सौमेन बाग ने कहा, “हम बेलदा लायंस क्लब की पहल के तहत साल भर विभिन्न सामाजिक सेवा गतिविधियाँ करते हैं।
आज जिस तरह से कैंसर के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिस तरह से थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता के अभाव में कई जिंदगियां असमय मर रही हैं, कई परिवारों की शांति खत्म हो रही है, इसे ख़त्म करने के लिए सभी को जागरूक करना इस पहल का उद्देश्य है। ‘सेमिनार में करीब 100 लोग शामिल हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।