खड़गपुर । अंतत: पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेचेदा में बांपुर नहर के जीर्णोद्धार का कार्य आज से शुरू हो गया। करीब एक माह पूर्व सिंचाई विभाग ने छह किलोमीटर लंबी नहर के करीब तीन किलोमीटर के जीर्णोद्धार के लिए एक ठेकेदार को काम पर रखा था। इसके लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि स्थानीय लोगों ने कोलाघाट थर्मल पावर प्लांट से दूषित पानी के निर्वहन के लिए श्रीकृष्णपुर में एक क्रॉस डैम के निर्माण में बाधा डाली। इसके चलते काम ठप हो गया।
ऐसे में पूर्वी मिदनापुर जिला बाढ़ कटाव निवारण समिति के सचिव नारायण चंद्र नायक ने जिला सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर कोलाघाट ताप विद्युत संयंत्र, शहीद मातंगिनी पंचायत संघ एवं स्थानीय ग्राम पंचायत के साथ बैठक की और तत्काल कार्रवाई की मांग की। अतः आज से बांपुर में नहर की खुदाई का काम शुरू हो गया है क्योंकि प्रखंड की वीडियो बैठक कर आवश्यक कदम उठाये गये हैं। इस संबंध में आज कमेटी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से मुलाकात की। इनमें नारायण चंद्र नायक, हयातुल हुसैन, निताई दास आदि शामिल रहे।