कोलकाता। हर इंसान की चाह होती है उसकी आमदनी की कोई सीमा नहीं हो। उसका व्यवसाय हमेशा आगे बढ़ता रहे। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो व्यक्ति ज्योतिषों के चक्कर लगाना शुरू कर देता है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनी दुकान, बिजनेस की जगह, फैक्टरी, ऑफिस आदि में करना चाहिए।
इससे आपका कस्टमर आपके प्रो़डक्ट की तरफ आकर्षित होगा और आपको लाभ कराएगा। आइए जानें मुख्य दरवाजे से लेकर बैठने की सीट तक क्या वास्तु उपाएं आपके बिजनेस को चमकाएंगे।
रिटेल शॉप में उत्तर की तरफ हो एंट्री
आपके रिटेल की शॉप की एंट्री की दिशा बहुत जरूरी है। इसके जरिए ही पॉजिटिव एनर्जी प्रवाहित होती है। एंट्री को उत्तर या पूर्व की ओर रखना शुभ माना जाता है, जो समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है। मेन एंट्रेस में कोई रुकावट न हो, अच्छी रोशनी हो और यह बहुत सुंदर और आकर्षित हो।
सुबह शंख बजाएँ
दुकान पर सुबह शंख बजाएं या मोबाइल पर शंख ध्वनि सुनें। दुकान की उत्तर दिशा में मिट्टी के बर्तन में कुछ छुहारे रखें। दुकान के काउंटर पर एक फेंगशुईवाली बिल्ली रखें, जो लगातार अपना हाथ हिलाती रहती है।
दुकान की उत्तर पूर्व दिशा में रखे लोहे के ताले-चाभी वहां से हटा दें। दुकान के दक्षिण पूर्व दिशा में लाल रंग के फूलदान रख दें। दुकान में रखे हुए सामान को इधर से उधर अदला-बदली कर दें। अपनी गद्दी पर कुर्सी के नीचे एक पीला कपड़ा बिछाएं तथा एक पीपल का पत्ता रखें, जिसे बदलते रहें।
इस दिशा में हो कैश काउंटर
वास्तु में कैश रखने की भी एक महत्वूपर्ण दिशा है। वास्तु के अनुसार उत्तर, उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व में रखा धन और धन को खींचता है। इस जगह कैश रखने से आपकी लाइफ में धन की वृद्धि होती है।
नोट: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य और सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।