Business Updates : अक्षय ऊर्जा के लिए लिंडे इंडिया 28.7 करोड़ रुपये निवेश करेगी

कोलकाता। औद्योगिक गैस क्षेत्र की कंपनी लिंडे इंडिया के निदेशक मंडल ने कंपनी की मर्चेंट एयर सेपरेशन इकाईयों की खातिर अक्षय ऊर्जा की व्यवस्था करने के लिए 28.7 करोड़ रूपये के पूंजी व्यय का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह सौर ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र की कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम समझौते करेगी।

बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र के तालोजा, गुजरात के दाहेज स्थित संयंत्र और आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में निर्माणाधीन संयंत्र में ‘मर्चेंट एयर सेपरेशन इकाईयों’ के वास्ते अक्षय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने 28.7 करोड़ रूपये के पूंजी व्यय को मंजूरी दे दी है।

ओला ने 50 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाया

कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला ने कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों से 50 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाया है। कंपनी ने यह राशि टर्म लोन बी (टीएलबी) के जरिए जुटाई है। संस्थागत निवेशक दरअसल उच्च प्रतिफल चाहते हैं और सामान्य बैंकों की तुलना में लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं।

ओला ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित ऋण जारी करने के लिए निवेशकों से ब्याज समेत लगभग 1.5 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता के साथ एक चौंका देने वाली प्रतिक्रिया मिली।’’ ओला ऋण के माध्यम से जुटाई गई इस रकम का इस्तेमाल कैब सेवा, वाहन वाणिज्य, ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की डिलीवरी और वित्तीय सेवाओं समेत अपने अलग-अलग व्यवसायों में गतिशीलता के लिए करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =