बर्नपुर : चाकू मारकर अधेड़ की हत्या से सनसनी, इलाके में तनाव

बर्नपुर : पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में अधेड़ की चाकू मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना हीरापुर थाना अंतर्गत रहमत नगर इलाके के चाबी मोड़ की है। जानकारी के मुताबिक,  मंगलवार की सुबह एक युवक ने छुरा से हमला कर अधेड़ की हत्या कर दी। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस से आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार रहमतनगर के चाबी मोड़ निवासी फैज़ल इमाम (55) स्थानीय मछली दुकान समीप खड़े थे, इसी दौरान अचानक उसके पड़ोस में रहने वाले युवक मो. सोनू ने छुरे से उसके गले पर वार कर दिया।

घटना के बाद भगदड़ मच गई। परिजनों व स्थानीय लोगों की सहायता से फैज़ल को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक ने हीरापुर थाना पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार नशे का आदी होने के कारण आरोपी युवक का अक्सर अपने पड़ोसी फैज़ल व उसके परिजनों से विवाद होता था। मंगलवार सुबह भी सोनू का विवाद फैज़ल व उसके परिजनों के साथ हुआ था। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =