नई दिल्ली। तीन साल पहले सांप्रदायिक दंगे से प्रभावित पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रविवार की सुबह सड़क पर बने एक हनुमान मंदिर और मजार दोनों को प्रशासन ने हटा दिया। पुलिस के अनुसार, अभी तक यह अभियान शांतिपूर्ण है। दोनों निर्माण को हटाने का काम स्थानीय लोगों की सहमति से हुआ है। फिलहाल वहां से मलबा हटाने का काम चल रहा है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय तिर्की के अनुसार, ‘‘भजनपुरा चौक पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम शांतिपूर्वक चल रही है। दिल्ली की धार्मिक समिति ने सहारनपुर हाइवे के लिए सड़क को और चौड़ा करने के लिए वहां बने एक हनुमान मंदिर और मजार को हटाने का फैसला लिया था। दोनों स्ट्रक्चर को शांतिपूर्वक यहां से हटा दिया गया है।’’
उनके अनुसार, ‘‘भजनपुरा चौक पर एक ओर हनुमान मंदिर और दूसरी तरफ एक मजार थी। दिल्ली की धार्मिक समिति ने फैसला लिया था कि इन दोनों को हटाया जाएगा क्योंकि सड़क चौड़ी होनी है। यहां के स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से कुछ समय की मांग की थी। आज हमने सभी के साथ बातचीत कर दोनों स्ट्रक्चर को हटा दिया। इसमें हमें सभी का सहयोग मिला है।’’