मुर्शिदाबाद : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुर्शिदाबाद जिले के मदनघाट में गंगा नदी के भारतीय जलक्षेत्र में घुस आए चार बांग्लादेशी मछुआरों को रोक लिया। बीएसएफ ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। मछुआरों को पड़ोसी देश की सीमा पर तैनात बलों के सुपुर्द कर दिया गया है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बयान के मुताबिक चार मछुआरे शुक्रवार सुबह भारतीय जलक्षेत्र में 600 मीटर अंदर तक घुस आये थे।
उन्हें पानी में गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने रोका। बयान में बताया गया कि दोनों पक्षों की फ्लैग वार्ता के बाद सद्भावना पूर्ण कदम के तहत उन्हें और उनकी मोटर चालित नौका तथा मछली पकड़ने के सामान को उसी दिन बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स को सौंप दिया गया। बीएसएफ ने बताया कि बांग्लादेश के राजशाही जिले के रहने वाले चारों मछुआरों का पहले कभी सीमा पार करने का इतिहास नहीं रहा है।