कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास गश्त के दौरान 100 किलोग्राम हिलसा मछली जब्त की जिसकी कीमत करीब 1.2 लाख रुपये है। यह जानकारी अर्धसैनिक बल की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में दी गई।
बयान में कहा गया है कि छह पैकेट में रखी हिलसा मछली तब जब्त की गई जब अर्धसैनिक बल के जवानों ने बुधवार को पांच पुरुषों के एक समूह का पीछा किया जो बांग्लादेश से सीमा की ओर चुपके से बढ़ रहे थे। इसमें कहा गया है कि बीएसएफ जवानों को देखकर बांग्लादेशी नागरिक हिलसा मछली को सीमा के पास स्थित एक तलाब के पास फेंककर झाड़ियों में भाग गए।
जब्त हिलसा की खेप को पेतरापोल स्थित सीमा शुल्क कार्यालय को आगे की विधिक कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया। गत 22 अगस्त को बीएसएफ कर्मियों ने मुर्शिदाबाद जिले में फाजीपाडा के पास सीमा से लगे क्षेत्र में गश्त के दौरान 600 किलोग्राम हिलसा मछली जब्त की थी। यह मछली विशेष तौर पर बांग्लादेश में पद्मा नदी में पकड़ी जाती है और इसकी पश्चिम बंगाल में काफी मांग है।
Hey very interesting blog!
I’m really enjoying the design and layout of your website.
It’s ɑ very easy on the eyes which makes іt mucһ more pleasant fⲟr me to come һere аnd visit more
often. Dіd you hire оut а developer tߋ сreate
your theme? Excellent woгk!