गंगारामपुर। बीएसएफ ने बांग्लादेश में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना क्षेत्र के भद्रा बीएसएफ कैंप नंबर 91 इलाके में हुई। बीएसएफ ने युवक को धर दबोचा और उसे गंगारामपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान अयनाल मिया (37) के रूप में हुई है, जो गंगारामपुर थाने के बसुरिया ग्राम पंचायत के दलपाड़ा गांव का निवासी है।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि जब युवक गुप्त रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप को बांग्लादेश ले जाने के लिए 91 भद्रा बीएसएफ कैंप क्षेत्र में पहुंचा,तब बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ा और उसके पास से लगभग 124 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया। यह कार्रवाई बीएसएफ द्वारा सीमा पार तस्करी पर लगाम कसने के प्रयास का हिस्सा है, जो लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में सख्ती से काम कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।