Breaking : दिनेश त्रिवेदी हुए बीजेपी में शामिल, जेपी नड्डा और पीयूष गोयल भी रहे मौजूद

कोलकाता, Dinesh Trivedi joined BJP : 12 फरवरी को राज्यसभा में टीएमसी सांसद के पद से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं दिनेश त्रिवेदी की बात करता था तो मैं हमेशा कहता था कि वो एक अच्छे व्यक्ति गलत पार्टी में हैं और ये वो भी महसूस करते थे। अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि त्रिवेदी ने पिछले महीने राज्यसभा और तृणमूल से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि बंगाल में जारी हिंसा और इस बारे में कुछ भी कर पाने में अपनी असमर्थता के कारण उन्हें घुटन महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हम नायकों और उनके आदर्शों के बारे में बात करते हैं, लेकिन हम जो देखते हैं वह विपरीत है। उन्होंने कहा कि राज्य में जो कुछ हो रहा था एक जनप्रतिनिधि के रूप में वह उसकी अनदेखी नहीं कर सकते थे। त्रिवेदी ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में होने वाली घटनाओं को स्वीकार नहीं करने और खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अगर सोच की प्रक्रिया यह है कि यदि आप नियमित रूप से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बारे में बदजुबानी नहीं करते हैं, तो आप पार्टी के वफादार कार्यकर्ता नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 9 =