पुस्तके जीवंत देव प्रतिमाएँ है शिक्षक को नियमित अध्ययन करना चाहिए- डॉ. चौधरी

उज्जैन। शिक्षा एवं विद्या के ज्ञान और लोक व्यवहार की व्यापकता में शिक्षक ही सही राह दिखाता है। श्रेष्ठ शिक्षक अपने आचरण और ज्ञान के माध्यम से समाज में व्यापक बदलाव लाता है। अपने समय पालन, दूरदर्शिता, स्वच्छता, वेशभूषा ही शिक्षक की पहचान हो। पूज्य गुरूदेव ने कहा है कि पुस्तके जीवंत देव प्रतिमाएँ होता है। शिक्षक को नियमित अध्यापन के साथ पुस्तको का अध्ययन करना चाहिये।

उक्त सारगर्भित उद्बोधन मुख्य अतिथि डॉ. प्रभु चौधरी ने अपनी सेवानिवृत्ति के सम्मान समारोह शासकीय उ.मा.वि. महिदपुर रोड़ में दिया। डॉ. चौधरी ने अपने सेवाकाल के प्रारम्भ से अन्तिम दिवस तक के अनुभव, घटनाओं, सम्मान एवं प्रशासनिक स्थानांतरण आदि की जानकारी दी। समारोह के अध्यक्ष एवं प्राचार्य सुनील कश्यप ने भाषण में कहा कि डॉ. चौधरी के साथ वर्षो से लगातार सम्पर्क में यह जाना कि शिक्षक की सक्रियता से समाज जागरूक होता है। विद्यार्थी, पालक एवं समाज शिक्षको का अनुसरण करते है। अच्छे शिक्षको में समस्त गुण होते है जो समाज को बदल सकते है।

समारोह को विशेष अतिथि वरिष्ठ शिक्षक शिवनारायण बामनिया प्राचार्य हाईस्कूल पेटलावद, प्रदीप सिंह सोलंकी प्राचार्य कन्या हाईस्कूल महिदपुर रोड़, विमल सूर्यवंशी प्राचार्य हा.से. झुटावद, राहूल पोरवाल सेवानिवृत्त शिक्षक, मो. रफीक खान, बंशीलाल सोलंकी एवं वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार सेठिया ने भी सम्बोधित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन शिक्षक अनिल कुमार सेठिया ने किया। समारोह का संचालन वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल ने एवं आभार बंशीलाल सोलंकी ने माना।

समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. चौधरी एवं मो. खान का अभिनन्दन पत्र, शाल साफा, श्रीफल से अतिथियों ने एवं पुष्पमालाओं से मोहनलाल विश्वकर्मा, राजेंद्र कुमार गंगवाल, मोहनलाल चंद्रवंशी, जन शिक्षक चंद्रकांता चवरसिया, प्रेमचंद छाबड़ा, देवीलाल गुर्जर वाडिया, कुमुद सूर्यवंशी, नीना देवड़ा, शमीम लोहानी, आशा देवड़ा, सलमा मंसुरी, वैभव सूर्यवंशी, कालूराम वाघेला, संगीता पासी, सीमा यादव, नीना तब्बसुम, पूनम राय आदि ने स्वागत किया।

समारोह के पश्चात् डॉ. चौधरी का सब्जी मार्केट से होते हुए श्रीराम मंदिर तक चल समारोह निकला। नगर के प्रमुख नारायण सिंह चौहान, राजेन्द्र मंडोवरा, श्याम गुलरी, भरतलाल जाट, राधेश्याम पोरवाल नेताजी, सुरेश चन्द्र कारा, अशोक पोरवाल, प्रभुलाल पोरवाल, बंशीलाल पोरवाल, अनिल पोरवाल, सतीश मंडोवरा, पं. पुरूषोत्तम भट्ट ने भगवान की आरती करवायी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =