Bollywood Updates : 04 फरवरी को रिलीज होगी राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की बधाई दो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म ‘बधाई दो’
04 फरवरी 2022 को रिलीज होगी। राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 04 फरवरी 2022 को रिलीज होगी। जंगली पिक्चर्स ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “रिलीज शेड्यूल में बदलाव के कारण बधाई दो की रिलीज डेट 04 फरवरी 2022 कर दी गई है।

अब यह फिल्म प्यार के महीने में आ रही है और इससे अच्छा तरीका महीने की शुरूआत का हो ही नहीं सकता।” गौरतलब है कि फिल्म ‘बधाई दो’ जंगली पिक्चर्स के प्रोडक्शन तले बन रही है, जिसका निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में राजकुमार राव महिला थाने के एक पुलिसकर्मी जबकि भूमि पेडनेकर एक पीटी टीचर की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

गुंजन सिंह की फिल्म ‘9 एमएम पिस्टल’ का टाइटल रिलीज

भोजपुरी अभिनेता-गायक गुंजन सिंह की आने वाली फिल्म ‘9 एमएम पिस्टल’ का टाइटल रिलीज हो गया है। गुंजन सिंह की फ़िल्म ‘9 एमएम पिस्टल’ का टाइटल सांग ‘पिस्टल सटा के’ का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब वीडियो पर जारी किया गया है। इस गाने को गुंजन सिंह और ममता रावत ने अपनी आवाज दी है। वहीं, संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया हैं। इस फिल्म का निर्माण नूतन फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।

गौरतलब है कि नूतन फिल्म्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म‘9 एमएम पिस्टल’ में पहली बार गुंजन और स्वीटी ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म के निर्माता डीके सिंह हैं। सह निर्माता संतोष सागर एवं अभिजीत विश्वास हैं। वहीं, फिल्म के निर्देशक मेराज खान हैं। फिल्म में गुंजन सिंह, स्वीटी छाबड़ा के अलावा प्रकाश सिन्हा, प्रिया सिंह, अंजली सिंह, कुणाल सिंह, संतोष सागर, संजय पांडेय, रंजीत सिंह, बृजेश त्रिपाठी, गोपाल राय की भी अहम भूमिका है।

नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छोरी’ का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म ‘छोरी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म मराठी फिल्म ‘लापाछापी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में नुसरत भरुचा ने एक प्रेग्नेंट की भूमिका निभाई है, जिसे छिपने के लिए मजबूर किया जाता है और वह एक डरावने घर में पहुंच जाती है।

विशाल फुरिया निर्देशित फिल्म छोरी में नुसरत भरूचा के साथ मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। विशाल फुरिया ने कहा, “छोरी एक विशिष्ट भारतीय कहानी है जो दर्शकों के सामने आने का इंतजार कर रही है। छोरी के साथ हमारा उद्देश्य इस डरावनी कहानी को फिल्म देखने वालों के एक व्यापक वर्ग तक ले जाना है और इस शैली के प्रशंसकों को पहले की तरह डरावनी अनुभव करने की अनुमति देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 13 =