काली दास पाण्डेय, मुम्बई : मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली फिल्म ‘श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे’ में सिनेदर्शकों को अभिनेत्री रानी मुखर्जी का बिल्कुल ही नया लुक देखने को मिलेगा। आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी नार्वे में 2011 में भारतीय मूल के दंपति के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नार्वे के अधिकारी सुखी सम्पन्न दंपति के बच्चों को उनसे अलग कर देते हैं।
मूल रूप से यह फिल्म एक ऐसी माँ की कहानी है जो अपने बच्चों के लिए, जहाँ वो रह रही है उस देश की प्रशासनिक व प्रचलित व्यवस्था से लड़ती है। सच्ची घटना पर आधारित एस्टोनिया और भारत के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर फिल्माई गई इस फिल्म से रानी मुखर्जी को काफी उम्मीद है। फ़िलवक्त इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य तीव्रगति से पूर्णता की ओर अग्रसर है। बहुत जल्द ही इस फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।