बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2024 समारोह संपन्न

काली दास पाण्डेय, मुंबई। कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर प्रेक्षागृह में पिछले दिनों आयोजित 5वें बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2024 समारोह सम्पन्न हुआ। इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। निर्माता, निर्देशक व अभिनेता धीरज कुमार, एक्टर सानंद वर्मा, दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, शशि शर्मा, निक्की बत्रा, के.के. गोस्वामी, मुकेश साहू माहेश्वरी, डॉ. सुनील बी. गायकवाड़ सहित कई फिल्मी हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहीं। मौजूद सभी नामचीन अतिथियों को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। संजय अमान ने एंकरिंग की, उन्हें भी अवार्ड से नवाजा गया।

अवार्ड समारोह के दौरान के के गोस्वामी, डॉ. मुस्तफा, शशि शर्मा, प्रियांश सोनी, नैना छाबड़ा सोनिक, सागर आचार्य, लेखक दीपक, रमेश मुल्तानी, सय्यद मोईन, शाहिदा, पूजा पांडे, दीपिका, असंता यादव, सोनू मित्रा, निक्की बत्रा, अनिल श्रीवास्तव, आलोक नाथ दीक्षित, तरुणा सहानी, ज़ैद खान, इशाक खान सिंगर, आलिया खान, नफ़े खान, मेघा हेमदेव, आर. राजपाल, डॉ. रूपांशी सिंह, पी.के. गुप्ता, पूनम गिरी, उपेंद्र पंडित, नासिर तगाले, पराग जोशी, कृष्णा शर्मा, आनंद पटेल, दिनेश परेशा, चन्द्र प्रकाश माझी, केवल कुमार, गाजी मोइन, नईम सिंह, तजेन्द्र सिंह जडेजा आदि। डॉ. रूपांशी सिंह ने अपना प्रोडक्ट भी लांच किया।

विदित हो कि कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान पिछले 23 वर्षो से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए बॉलीवुड में फिल्म निर्माता व निर्देशक के रूप में क्रियाशील हैं। साथ ही वह केसीएफ टाइम्स एवं केसीएफ इंटरटेनमेंट (पत्रिका) के संपादक भी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =