केशपुर में जुटे रक्तवीर, किया 59 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर ब्लॉक के अकुलसंद्रा गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I इस शिविर में 19 महिलाओं समेत 59 लोगों ने रक्तदान किया I यह रक्तदान शिविर अकुलसंद्रा गांव के अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की पहल पर स्थानीय संघ “अामरा कोजन” के प्रबंधन के तहत आयोजित किया गया था।

यह शिविर सरोजबाबू की माता स्वर्गीय दीप्ति रानी त्रिपाठी की स्मृति में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन स्थानीय चिकित्सक डॉ. गजेंद्रनाथ मन्ना के कक्ष में किया गया। शिविर का उद्घाटन केशपुर पंचायत समिति अंतर्गत टोपा नंबर 2 ग्राम पंचायत के मुखिया कार्तिक बनर्जी ने किया।

प्रमुख परोपकारी मलय घोष, अकुलसंदा के पंचायत सदस्य शिल्पा दत्ता, गांव के राजनीतिक व्यक्तित्व असगर अली आदि शिविर के साथ एकजुटता में उपस्थित थे। मलय ने अपने भाषण में उद्यमियों को ऐसी मानवीय पहल करने के लिए धन्यवाद दिया I

उन्होंने विचार व्यक्त किया कि स्थानीय शिक्षकों-समाज कार्य चिकित्सकों के संयुक्त प्रयास से यह गांव स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति पथ पर अग्रसर होगा। ज्ञात हो कि इस गांव में यह तीसरा वर्ष का रक्तदान शिविर था। कोरोना काल में क्षेत्र के डॉक्टरों ने एकल पहल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस सामाजिक पहल के चेहरों में से एक डॉ. गजेंद्रनाथ मन्ना ने कहा, “मैं बहुत जल्द क्षेत्र के विवाह योग्य युवाओं के लिए थैलेसीमिया वाहक निदान शिविर का आयोजन करूंगा।” .डॉ. बाबू और उनका परिवार शिविर को सुचारु रूप से चलाते हैं।

शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उद्यमियों की ओर से शिक्षक सरोज कुमार त्रिपाठी ने कहा, ”मैं अपनी मां की स्मृति को जीवित रखने के लिए भविष्य में भी ऐसी सामाजिक पहल में भाग लूंगाI

Blood warriors gathered in Keshpur, donated 59 units of blood

शिविर को सफल बनाने के लिए सरोजबाबू अपनी पत्नी मधुमिता त्रिपाठी, साथी शिक्षक अनुप सामंता के साथ शिविर में शामिल हुए।

शिविर का एक महत्वपूर्ण पहलू रक्तदान में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही । इसके अलावा कई लोग पहली बार रक्तदान करने पहुंचे। रक्त संग्रह मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के रक्त केंद्र प्राधिकरण द्वारा किया गया था।

आरंभिक चरण में कार्यक्रम का संचालन गरसेनापत्या प्राथमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक एवं रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता स्नेहाशीष चौधरी ने किया। क्षेत्र में रक्तदान शिविरों को लेकर भारी उत्साह देखा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + seventeen =