मेदिनीपुर लायंस क्लब के शिविर में सम्मानित हुए रक्तदाता, 40 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : लायंस क्लब ऑफ मेदिनीपुर ने डॉक्टर्स डे पर दिवंगत डॉक्टर भोलानाथ रॉय के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन मेदिनीपुर के रवीन्द्रनगर स्थित क्लब के अपने भवन शताब्दी भवन में किया गया था।

क्लब की ओर से डॉ. विधानचंद्र रॉय एवं डॉ. भोलानाथ रॉय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

शिविर में 157 बार के रक्तदाता जयंत मुखर्जी, 125 बार के रक्तदाता असीम धर, 50 बार के रक्तदाता आशीष बाघ, 34 बार के रक्तदाता अरिंदम भौमिक को सम्मानित किया गया।

Blood donors honored in Medinipur Lions Club camp, donated 40 units of blood

वहीं सुनील विश्वास, मनी मिर्जा, संजय डे और अर्नब दाह समेत 40 लोगों ने रक्तदान किया। संपूर्ण कार्यक्रम के संचालन में मेदिनीपुर लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन – पिनाक विजय चक्रवर्ती, अध्यक्ष – लायन राजप्रसाद महतो,

कोषाध्यक्ष – लायन कौशिक दत्ता सहित लायन बिमल भट्टाचार्य, लायन आशीष बाघ, लायन दीपक सामंत एवं अन्य लायंस.सदस्य.सामाजिक कार्यकर्ता सुमन चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा व अन्य सक्रिय रहे।

Blood donors honored in Medinipur Lions Club camp, donated 40 units of blood

शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। डेबरा ब्लड सेंटर के अधिकारियों ने रक्त एकत्र किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − ten =