खड़गपुर : योग दिवस के एक दिवस पूर्व, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना इकाई ने एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कोरोना काल में रक्त की कमी से सरकारी अस्पताल लगातार जूझ रहे हैं और इस तरह के कार्यक्रम इसमें संजीवनी का कार्य कर रहे हैं। शिविर में सामाजिक दूरी व अन्य मानकों का पूरी तरह से ख्याल रखते हुए रक्तदान कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।
यह रक्तदान शिविर मिदनापुर सदर अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टरों व केवीबीडीओ की देखरेख में संपन्न कराया गया। लगभग 45 यूनिट रक्त लिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्य प्रबंधक, खड़गपुर कारखाना, कर्नल एस. के. चौधरी व कारखाना कार्मिक अधिकारी, राजा थे। गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि व एक मिनट के मौन के साथ रक्तदान कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह, डिवीजनल समन्वयक श्री हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, बलबंत सिंह, ओम प्रकाश यादव, किशन कुमार, एन. एस. राव, मुकुन्द राव, के. कृष्णामूर्ति, एम. बन्दोपाध्याय, कौशिक सरकार, पी. के. पात्रो, मनोज यादव, संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शेखर कुमार, श्यामंत कुमार, संजीव कुमार, रतन पिल्लै, राजेश चौधरी, लोकेश्वर राव तिरूपुराना व कमल वासनिक का अतुलनीय योगदान है। जोनल अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया। सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर रंजन कुमार, कोला शंकर राव व राधेश्याम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग कराने में मदद की।