डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

हुगली। श्रीरामपुर थाना अंतर्गत बैद्यवाटी रेल गेट इलाके के अरात्रिका भवन में स्वामीजी नेताजी सेवा केंद्र की तरफ से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पालन किया गया। उक्त मौके पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जो कोलकाता मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ जहां 130 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर उपस्थित संस्था के संचालक अमानिस अय्यर ने कहा कि रक्तदान कर मनुष्य जानें अनजाने में किसी ना किसी का जान बचाने में सहयोग करता है तभी तो रक्तदान महादान कहा गया है। जहां लोग जाति धर्म भूल कर रक्त की आवश्यकता को पूरा करते है।

उन्होंने कहा की पृथ्वी पर रक्त का महत्व प्रायः सभी को पता है और यह भी पता है की रक्त का विकल्प केवल रक्त ही है। आज का विज्ञान बहुत अग्रगति से आगे बढ़ रहा है किंतु अभी तक कृत्रिम रक्त पर विज्ञान विजय श्री प्राप्त नहीं कर पाया है। इसलिए इस आवश्यकता की पूर्ति केवल रक्तदान के माध्यम से ही की जा सकती है। बहुत सारे ऐसे मनुष्य है जिनका जीवन दान किए हुए रक्त पर ही निर्भर है, किंतु उनका ये निर्भरशीलता गर्मी के समय में काफी बढ़ जाता है।

क्योकि इस मौसम में शारीरिक रूप से काफी लोग अस्वस्थ हो जाते है यही कारण है की गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक में भी रक्त की प्रबल संकट देखने को मिलती है। ऐसे में तमाम समाजसेवी संस्था को चाहिए की जगह-जगह कैंप लगाकर इस संकट से निपटे। मौके पर उपस्थित सहयोगियों में गोपीकृष्ण करनानी, मलय भट्टाचार्य, डॉ. श्रीमंतो पाल, अजय मुखर्जी, शुभोशीष मुखोपाध्याय, प्रणय साहा, सुनील माली, अशोक वर्मा, बनारसी प्रसाद, राजकिशोर चौधरी, राहुल पटवा सहित तमाम सहयोगी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 10 =