श्री अरविंद रोड व्यवसाई समिति (पूर्व) का रक्तदान शिविर

हावड़ा : श्री अरविंद रोड व्यवसाई समिति (पूर्व) का रक्तदान शिविर सलकिया ए सी मार्केट, अरविंद रोड, उत्तर हावड़ा में समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय भोलानाथ बसाक की स्मृति मे आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने अपना रक्तदान किया। इस मौके पर उपस्थित थे गोलाबारी थाना के आईसी विश्वजीत बनर्जी, पूर्व एमआईसी गौतम चौधरी, पूर्व पार्षद मनजीत रफेल, पूर्व पार्षद पूर्णेन्दु बोस, स्वपन बिंद्रा, असीम सरकार, अमल राहा व मालीपांचघरा थाना के आईसी अमित मित्रा।

संस्था द्वारा पिछले 20 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत गुह, सचिव सुबीर चक्रवर्ती, बलराम चौधरी, गोपाल भालोटिया, तपन बसाक, सजल बसाक, सपन पाल, विनय कौर, मन्नत राय चौधरी, सुनील कुमार तिवारी, गोविंद पात्रो, शिव प्रसाद जायसवाल सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =