नई दिल्ली : तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ का महामंत्र देने और जन–जन में आज़ादी का अलख जगाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती पर महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ और महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी , महाराजा अग्रसेन बिजनेस स्कूल द्वारा रक्तदान शिविर “पराक्रम दिवस ” का आयोजन किया गया।
रेडक्रास सोसाइटी ,राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल,रोटरी क्लब और श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 525 यूनिट रक्तदान किया गया। बड़ी संख्या में सुबह से परिसर में मौजूद रक्तदान करने वाले छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
युवा शक्ति ने यह साबित कर दिया कि उन्हें अवसर और सही दिशा मिले तो वे अनेक नेक कार्य कर सकते हैं। 23 जनवरी को रक्तदान शिविर की शुरुआत नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बड़ी संख्या में संस्थान के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने इसके लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराया।
इस अवसर पर रक्तदान करने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए महाराजा अग्रसेन टेक्नीकल एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक डा. नन्द किशोर गर्ग ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ी समाज सेवा है। हमारे देश के युवाओं में बहुत क्षमता है , बस जरूरत है उनकी क्षमता और ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने की। इस समय देश तेज़ी प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है , हम सबको इस यज्ञ में अपनी आहुति देनी चाहिए।
महाराजा अग्रसेन टेक्नीकल एजुकेशन सोसाइटी ( मेट्स ) के उपाध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल ने रक्तदान शिविर की तुलना कुम्भ से की,जिसमें रक्तदान कर कुम्भ स्नान से अधिक पुण्य कमाया जा सकता है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को लकी ड्रा के लिए चुना जाएगा जिसमें दस लकी ड्रॉ होंगे और विजेताओं को ₹1100 का पुरस्कार तथा गिफ्ट, रिफ्रेशमेंट आदि दिया।
इस अवसर पर मेट्स के एस पी. अग्रवाल, महासचिव श्री टी आर गर्ग, श्री मोहन गर्ग ,कोषाध्यक्ष श्री आनंद गुप्ता, संयुक्त महासचिव रजनीश गुप्ता, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, प्रो. नीलम शर्मा, निदेशक मेट प्रो. रजनी मल्होत्रा ढींगरा, निदेशक मेम्स, प्रो संजीव मारवाह ,निदेशक मेब्स, प्रो जे वी देसाई , महानिदेशक मेट,
प्रो एस एस देसवाल, प्रो सचिन गुप्ता, जय राम मनि त्रिपाठी ने पूरे आयोजन में न केवल मार्गदर्शक की भूमिका निभाई,अपितु रक्तदान करने वालों का उत्साह भी बढ़ाया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ उमेश पाठक ,हर्ष जोशी,डॉ दिलशा ,राकेश चौरसिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।