नयी दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म यानी एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में बीजेपी को सबसे ज़्यादा डोनेशन मिला है। एडीआर की रिपोर्ट कहती है कि 2021-22 में बीजेपी को 614 करोड़ रुपये और कांग्रेस को 95 करोड़ रुपये डोनेशन में मिले हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने इस बारे में ख़ुद बताया है। बीजेपी ने बताया कि उसे ये रकम 4957 डोनेशन से हासिल हुई।
वहीं कांग्रेस ने बताया कि उसे ये राशि 1255 डोनेशन से मिली है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम), एनपीईपी और एआईटीसी को मिली डोनेशन से तीन गुना ज़्यादा डोनेशन बीजेपी को मिली है।
मायावती की बसपा ने बताया कि 2021-22 में उसे 20 हजार रुपये से ज़्यादा डोनेशन नहीं मिली है। राष्ट्रीय पार्टियों को मिलने वाली डोनेशन 2021-22 में 31 फ़ीसदी बढ़कर 187 करोड़ तक पहुंच गई है।