राजनीतिक सभा में स्कूली बच्चों को लाने का भाजपा ने जताया विरोध

सिलीगुड़ी। सरकारी पैसे से बच्चों को सड़ी-गली बिरयानी खिलाकर कल सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में मुख्यमंत्री की सभा में बुलाने और राजनीतिक भाषण देने से छात्रों के दिमाग पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसके बारे में मुख्यमंत्री नहीं सोचतीं है। छात्रों का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री की सभा में अधिक लोग नहीं आते हैं। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में मुख्यमंत्री की सभा के लिए मैदान को हुए नुकसान को लेकर भी रोष व्यक्त किया है।

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सिलीगुड़ी सांगठनिक जिले की ओर से सिलीगुड़ी के बाघाजतिन मैदान से सटे रवींद्रनाथ प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सिलीगुड़ी संगठनात्मक जिलाध्यक्ष आनंदमय बर्मन, सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष सहित अन्य उपस्थित थे।

50 लाख रुपये के सागौन की लकड़ी समेत कंटेनर जब्त, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। वनकर्मियों की नजर से से बचते हुए कंटेनर में लकड़ी की तस्करी का एक और प्रयास बैकुंठपुर वन डिवीजन के बेलाकोबा वन विभाग ने विफल अर दिया। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बेलकबा रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में वन अधिकारियों ने बुधवार तड़के सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पानीकौरी इलाके से एक कंटेनर जब्त किया।

उस गाड़ी से चोरी की गई बर्मा की सागौन की लकड़ी करीब 50 लाख रुपए बरामद हुई। वन विभाग के मुताबिक कंटेनर असम से कोलकाता जा रहा था। इस घटना में वन विभाग द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एखलास है और वह हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपियों को कल जलपाईगुड़ी जिला अदालत भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − seven =