कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बर्दवान पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया और राधा गोविंद मंदिर में पूजा की इसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और जिस गर्मजोशी के साथ आप इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं, ये बताता है कि आपने तय कर लिया है कि ममता का जाना निश्चित है और भाजपा का आना तय है। नड्डा ने कहा हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएंगे और यहां के किसानों की मदद करेंगे। संबोधन से पहले नड्डा ने पूर्व बर्द्धमान के कटवा में कृषक सुरक्षा अभियान का उद्घाटन किया। जिसमें फसल बीमा योजना एवं कृषक सम्मान निधि और किसानों की उपेक्षा का उल्लेख किया गया। एक मुट्ठी चावल संग्रह अभियान को लेकर किसानों को कपड़े का थैला प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक घंटा देर अंडाल एयरपर्ट पर पहुंचे वे हेलिकॉप्टर से राधा गोविंद मंदिर पहुंचे, जहां कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल राय, राहुल सिन्हा आदि ने नेताओं ने उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद थे। उन्होंने कुछ दूर पैदल चल कर वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। हेलिपैड से वे पैदल ही मंदिर गए, जहां लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मंदिर में सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त था। जहां मंदिर में कैलाश विजयवर्गी, एसएस अहलूवालिया, बाबुल सुप्रियो, मुकुल राय आदि पहुंचे। शंख बजाकर पूजा अर्चना हुई। मंदिर से पूजा अर्चना कर निकले और सड़क मार्ग से जगदानंदपुर सभा स्थल के लिए रवाना हो गए।