कोलकाता (न्यूज़ एशिया)। तृणमूल से जुड़े उपद्रवियों पर बीजेपी पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने और आग लगाने का आरोप लगाया गया है। घटना राजपुर सोनारपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 26 जगदल की है। इस वार्ड के कुल 12 बूथों में से नौ पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।
इस वार्ड से बीजेपी ने वार्ड के सभी बूथों पर 100 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। बीजेपी का आरोप है कि ये हमला उन्हीं की वजह से हुआ है। सोनारपुर पुलिस स्टेशन में पहले ही शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।
संपर्क करने पर तृणमूल नेतृत्व ने आरोपों से इनकार किया। वहीं, शिकायत के आधार पर सोनारपुर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस स्थीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।