बंगाल में BJP नेता की गोली मारकर हत्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मथुरापुर जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे मथुरापुर में बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक थे। मृतक बीजेपी नेता का नाम पृथ्वीराज नस्कर हैं। वहीं पार्टी ने इस हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं।

पार्टी के प्रवक्ता ने बयान देकर कहा इस हत्या के पीछे कौन हैं? किस मकसद से की गई है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

वहीं हत्या के बाद बीजेपी ने सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में राजनीतिक असहमति के कारण इस तरह की हिंसा हो रही है। विपक्ष के कार्यकर्ताओं को डराने के लिए हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस राजनीतिक रूप से पक्षपाती है।

बता दें कि बंगाल में बीजेपी के कई नेताओं की हत्या अब तक हो चुकी है।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी सातवें चरण की वोटिंग के बाद नादिया जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय वे अपनी चाय की दुकान पर बैठे थे। वे कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में हर समय वाकयुद्ध चलता रहता है। प्रदेश में 13 नवंबर को 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं। इस बीच मिथुन चक्रवर्ती के बयान से बंगाल का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

27 अक्टूबर को साल्टलेक में आयोजित बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था वे बंगाल की सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

मिथुन ने मंच पर गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कहा, यहां की 70 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है और 30 प्रतिशत हिंदू। अगर तुम भागीरथी नदी में फेंकोगे तो एक दिन हम भी तुम्हें फेकेंगे, लेकिन भागीरथी नदी में नहीं, क्योंकि वो हमारी मां है, हम तुम्हे दूसरी ओर दफना देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 1 =