BJP leader John Barla will attend Mamata's meeting today

BJP नेता जॉन बारला आज ममता की बैठक में होंगे शामिल

कोलकाता: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता जॉन बारला ने कहा कि वह आज 23 जनवरी को अलीपुरद्वार में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक में शामिल होंगे, जिससे उनके सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

बीते साल चुनाव में BJP की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद से बारला अलग-थलग हैं।

अलीपुरद्वार के ‘सुभाषिनी टी एस्टेट’ मैदान में तृणमूल अध्यक्ष की बैठक में शामिल होने के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर बारला ने बीते बुधवार को कहा था कि, ‘‘ममता बनर्जी राज्य की संरक्षक हैं। अगर मुझे उत्तर बंगाल के विकास के लिए काम करना है, तो यह उनके (ममता) नेतृत्व में संभव हो सकता है। देखें कल क्या होता है।”

जानकारी दें कि, बारला ने इससे पहले BJP की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार जैसे राज्य के नेताओं के साथ सुलह की चर्चाओं को खारिज कर दिया था। बारला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से पार्टी की गतिविधियों में भाग नहीं ले रहे थे, जिसके बाद बारला से मिलने के लिए मजूमदार उनके आवास पर गए थे।

बता दें कि, BJP उम्मीदवार के रूप में बारला ने अलीपुरद्वार से 2019 के आम चुनावों में तृणमूल के दशरथ टिर्की को हराया था और उन्हें अल्पसंख्यक मामलों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था। उन्होंने उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाकर बंगाल के बंटवारे की वकालत की थी।

तब तृणमूल ने बारला की कड़ी आलोचना की थी और उनकी टिप्पणियों से BJP नेतृत्व ने खारिज कर दिया था। पत्रकारों के पूछे जाने पर मजूमदार ने कहा, ‘‘हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते कि वह (बारला) क्या योजना बना रहे हैं…

कोई भी टिप्पणी करने से पहले इंतजार करिए और देखिए क्या होता है।” मादारीहाट सहित छह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद बारला ने यह भी कहा था कि ‘‘अगर मैं (अलीपुरद्वार से) सांसद होता तो BJP यह विधानसभा सीट नहीं हारती।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 7 =