राजनैतिक हत्याओं पर आक्रामक हुई भाजपा, जन संपर्क अभियान तेज

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम बंगाल में हो रही राजनैतिक हत्याओं पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रु ख अख्तियार कर लिया है । इसके तहत आंचलिक स्तर पर डोर टू डोर कैंपेन आरंभ किया गया है । आर नोय – अन्याय … ( अब और अन्याय नहीं ) के तहत रविवार को खड़गपुर नगरपालिका वार्ड १६ के बूथ २० पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह अभियान चलाया। इस दौरान उपस्थित नेताओं में वरिष्ठ नेता अभिषेक अग्रवाल , दिनेश दलोई , नितिन जैन , तथा टिंकू सिंह आदि शामिल रहे । अभियान के दौरान भाजपा समर्थकों ने राज्य में बढ़ती हिंसा , भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित बेवजह गिरफ्तारी तथा अम्फान तूफान पीड़ितों के राहत में कथित दुर्नीति का मुद्दा भी उठाया और इस बाबत लोगों के बीच पत्रक वितरित किए ।

अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि प्रदेश की विधि व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है । खास तौर से राजनैतिक हिंसा ने समूचे देश का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है । शासन और सत्ता पर टी एम सी नेताओं का अवैध कब्जा है और वे तूफान पीड़ितों का हक मारने से भी गुरेज नहीं कर रहे । इसके खिलाफ हमारा निर्णायक आंदोलन अब शुरू हो चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 3 =