खड़गपुर । राष्ट्रीय सेवा परियोजना विभाग व झाड़ग्राम जिले के शिलदा कॉलेज की एनएसएस इकाई जंगलमहल के ग्रामीण इलाकों के आम लोगों के प्रति सामाजिक सरोकार दिखाने की पहल की है, जो विकास की दौड़ में अभी भी थोड़ा पीछे हैं। शिलदा चंद्रशेखर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा परियोजना की पहल पर बुधवार को नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में स्थानीय आम ग्रामीणों ने भाग लिया। मेदिनीपुर समन्वयक संस्था की मेदिनीपुर टाउन रीजनल यूनिट ने नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर के आयोजन में सहयोग किया।
शिविर में राष्ट्रीय सेवा परियोजना के कार्यक्रम अधिकारी सुशांत दे और प्रो. फटिक चंद्र अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस शिविर में कुल 49 लोगों की जांच की गई तथा 13 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन की व्यवस्था की गई। इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा परियोजना के 26 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। यह इस वर्ष का तीसरा नेत्र परीक्षण शिविर था।