Bike rally organized on the first anniversary of Pran Pratishtha

प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकाली बाइक रैली

  • राष्ट्रीय धर्म दिवस घोषित करने की मांग

खड़गपुर ब्यूरो : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरे होने की खुशी में पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर में युवा नेता सौरव अभिषेक झा के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई I

इस मौके पर शहर के गोलबाजार स्थित राम मंदिर से एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया, लगभग 250 बाइक युवक शामिल हुए I रैली राम मंदिर गोल बाजार से होते हुए केदारनाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, प्रजापति हनुमान मंदिर, खरीदा हनुमान मंदिर होते हुए गोल बाजार दुर्गा मंदिर के पास पहुंच कर समाप्त हुई ।

इस बाइक रैली के आयोजक सौरव अभिषेक झा ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक हमारे भगवान श्री राम जी का घर जो हमारे लिए मंदिर है, उसके निर्माण के एक वर्ष पूरे होने पर सभी l

बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैँ I हम चाहते हैं हर साल 22 जनवरी को राष्ट्रीय धर्म दिवस के रूप में मनाया जाए। क्योंकि करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल है I इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यम राय, अंकित राठौर, मिलन राव, सुजल सोनकर, आशीष मिश्रा एवं अन्य उपस्थित थे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + twelve =