#Bihar: हेमलता कुमारी को जिला परिषद सदस्य पद पर जीत हासिल करने पर पान समाज में ख़ुशी की लहर

अशोक दास, समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26 से हेमलता कुमारी वर्तमान समस्तीपुर जिला कार्यकारी महिला अध्यक्ष पान-चौपाल बुनकर महादलित संघ, समस्तीपुर की जीत हासिल करने पर समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

दलसिंहसराय प्रखंड के केवटा गाँव की रहने वाली हेमलता कुमारी शिक्षक अनिल दास की पत्नी है। बी.ए. पास करने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर लगातार क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण ही, पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष स्वर्गीय रविन्द्र कुमार ताँती पूर्व अध्यक्ष बिहार पान/चौपाल बुनकर महादलित संघ एवं महासचिव राजीव पान के द्वारा संघठन के समस्तीपुर जिला कार्यकारी महिला अध्यक्ष के पद पर इन्हें नियुक्त किया गया था।

इन्होंने सर्व समाज के लोगों के दुःख-सुख में भाग लेकर क्षेत्र में चर्चित हुई, जिसके परिणाम स्वरूप इनकी क्षेत्र में पकड़ लगातार बढ़ता गया। समस्तीपुर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26 के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटा, चकबहाउद्दीन, मोख्तियारपुर सलखंनी, पाण्ड़, पगड़ा, नगरगामा, सुल्तानपुर घटहो के तमाम क्षेत्र के मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित कर के सक्रिय भूमिका निभाने के कारण ही हेमलता कुमारी अपने निकटतम प्रत्याशी शर्मिला देवी को 1855 वोटों से हरा दिया है।

उल्लेखनीय है कि हेमलता कुमारी को कुल 9272 वोट मिला जबकि शर्मिला देवी को 7417 वोट मिला। हेमलता कुमारी ने कहा कि ये जीत मेरी नहीं क्षेत्र के सभी मतदाताओं का जीत है, इन्हें दिल से धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 4 =