निप्र, नालंदा : रविवार को नालन्दा जिला के अंतर्गत रहुई प्रखंड के ग्राम- मिर्ज़ापुर के पान-स्वांसी समाज के सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चंदेश्वर पान के द्वारा की गई। इस बैठक में नालन्दा जिला पान-स्वांसी बुनकर संघ के अध्यक्ष शशि भूषण ताँती एवं समाज के बहुत सारे लोग शामिल हुए। इस बैठक में ग्राम-मिर्जापुर के पान-स्वांसी के कार्यकारी सदस्यों की एक कमिटी का गठन किया गया। जिसमे सात कार्यकारी पदाधिकारी एवं सदस्यों का चुनाव किया गया। इसकी सूची इस प्रकार है।
अध्यक्ष – चंदेश्वर कुमार पान
सचिव – सोब्राई कुमार
कोषाध्यक्ष – गुड्डू कुमार पान
कार्यकारी सदस्य – मुनचुन देवी, दिनेश कुमार पान, अनिल कुमार पान एवं रिंकी देवी।
इस प्रकार की कमिटीयों का मुख्य उद्देश्य पान-स्वांसी समाज के लोगों को सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागृत करना है, कारण इस समाज की स्थिति अन्य किसी भी पिछड़े और दलित समाज से आजादी के 74 साल बाद भी देश के अन्य राज्यों समेत खास कर बिहार और झारखण्ड में काफी सोचनीय है।
इसका मुख्य कारण इस समाज में एकता की कमी है, नहीं तो कोई कारण नहीं की इस हिंदू बुनकर समाज जिसे की पान-स्वांसी के नाम से जाना जाता है और पूरे बिहार में अनुमानतः इनकी आबादी लगभग सात प्रतिशत है। इसके बावजूद यह समाज आज तक राजनैतिक रूप से हाशिए पर ही है।