Bigg Boss OTT 2: इस कंटेस्टेंट ने तोड़े वोटिंग के सारे रिकॉर्ड

मुंबई। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में एक से बढ़कर एक धुरंधर कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं। बेबिका ध्रुव, जद हदीद, अविनाश सचदेव, फलक नाज, पूजा भट्ट जैसे कंटेस्टेंट्स की वजह से शो की टीआरपी वैसे ही बनी रहती है। इस बीच वाइल्ड कार्ड एंट्री एल्विश यादव और आशिका भाटिया के आने से गेम थोड़ा और मजेदार हो गया है।सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव ने जब से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कदम रखा है, तब से पूरा गेम ही पलट गया है।

वह जनता के पसंदीदा और हाउस के सबसे फेमस कंटेस्टेंट बन गए हैं। अपने गेम प्लान से उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा तहलका मचाया है कि मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान जैसे सितारों तक को पीछे छोड़ दिया है। एल्विश की पर्सनालिटी और गेम खेलने की स्टाइल उनके चाहने वालों को काफी पसंद है। यही वजह है कि फैंस ने अभी से उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विनर घोषित कर दिया है।

एल्विश यादव के तौर तरीके लोगों को इतने पसंद आए कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विनर घोषित कर दिया है। कुछ ने उन्हें असली किंग तक बता दिया है। दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए एलिमिनेशन राउंड के लिए वोटिंग होनी थी। इसमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। रिपोर्ट्स के आधार पर उन्हें 6.5 मिलियन से ज्यादा वोट मिले हैं। दूसरे पायदान पर अभिषेक मल्हान और तीसरे पर जिया शंकर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =