कोलकाता (Kolkata)। कोलकाता पुलिस ने महानगर से संचालित होने वाले एक बड़े हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट के जरिए 4500 करोड़ रुपये विदेश भेजने के साक्ष्य मिले हैं। इस कारोबार में शामिल छह लोगों के खिलाफ पुलिस (Police) ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हवाला कारोबार में ना केवल बंगाल बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के लोग भी बड़े पैमाने पर शामिल रहे हैं।
मनजीत कौर नाम की एक महिला के बारे में पता चला है, जो इस पूरे गिरोह को कोऑर्डिनेट करती है। इन रुपयों को विदेश भेजने के लिए एक हजार से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया है। ये सारे बैंक खाते गरीब लोगों के हैं जिन्हें किराए पर लिया गया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मनमीत कौर नाम की एक महिला सहित उसके साथ अन्य साथियों को अलीपुर के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था। उसी से पूछताछ में इस हवाला कारोबार के बारे में जानकारी मिली। पता चला है कि चीन और हांगकांग की कई कंपनियों के खाते में रुपये भेजे गए हैं।
गिरोह का मास्टरमाइंड प्रलय नाम का एक प्रवासी बंगाली है, जिसके पिता मुंबई में जाकर बस गए थे। उसने फार्मेसी की पढ़ाई की है लेकिन हवाला कारोबार का मास्टरमाइंड भी है। प्रलय सहित अन्य लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इनमें उसका भाई संदीप दास, रजनीश और तीन अन्य लोग शामिल हैं।